ऑनलाइन सेवाओं के डाउन रहने की शिकायत से रिज़र्व बैंक ने HDFC के नये Credit card जारी करने पर लगाई रोक
रिज़र्व बैंक में ऑनलाइन सेवाओं के डाउन रहने की शिकायत पर यह कार्यवाही करते हुए बैंक ने कहा की जब सब ऑनलाइन प्रोसेस ठीक तरीके से होने लगेगा तब जा कर सारे मसलो को हल कर लिया जायेगा तब यह रोक भी हटा ली जायेगी यह खबर आने के बाद HDFC बैंकों के सारे शेयरों में गिरावट आ गई है|
सभी डिजिटल प्रोजेक्ट पर लगी रोक
भारतीय रिज़र्व बैंक ने HDFC पर सख्त कार्यवाही की और २ साल में कई बार ऑनलाइन सेवा के डाउन रहने की शिकायत आने पर कार्यवाही करते हुए HDFC ने नए क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों की साइनिंग अप पर और सभी ऑनलाइन डिजिटल सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है|
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आगे कहा है की जब सब कुछ संतुष्ट रूप से ठीक हो जायेगा तो ये सारे रोक हटा दिए जायेंगे|
शेयर की गिरावट में बढ़ोतरी
इस खबर के आते ही HDFC के सभी शेयरों में काफी गिरावट आ गई,बैंकों में शेयर २५ रूपए गिर कर १३८२ के लगभग कारोबार कर रहे है|
काफी बार सर्विस डाउन रहने पर हुई शिकायत
पिछले कई सालो से HDFC बैंक के ऑनलाइन सेवा में कई बार खराबी आने की वजह से कई शिकायतें दर्ज हो चुकी है HDFC बैंक की सेवा में हाल ही में २१ से २२ नवम्बर तक कई घंटो के लिए बाधित हो गई थी जिसकी वजह से रिज़र्व बैंक ने इसका कारण पूछा था| रिज़र्व बैंक ने HDFC के डेटा सेण्टर की जानकारी मांगी थी जहा से यह समस्या आ रही है|