कोरोना संकट के बीच विपरीत परिस्थितियों में सफलता के मंत्र
PLODDER स्कूल के प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह के शब्द
हालात कैसे भी हो जुनून सफलता के शिखर तक जरुर पहुंचाता है महामारी के बीच बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आ रही है जिससे बच्चों आपको घबराने की जरूरत नहीं है कड़ी मेहनत सफलता के शिखर तक जरूर पहुंचाती है आप लोग पिछले साल की अनसोल्ड पेपर और एनसीईआरटी की किताब में जो प्रैक्टिस सेट दिए होते हैं उन पर विशेष ध्यान दें बाकी पब्लिकेशन की किताबों की तरफ ज्यादा ध्यान ना दें सटीक दिशा में तैयारी करें क्योंकि समय पहले से बहुत बर्बाद हो चुका है आप लोग अच्छे परिणाम तक अवश्य पहुंचेंगे|